दिल्ली के संस्थान ने घर बैठे फेस-टु-फेस,इंटरएक्टिव क्लास का सपना किया पूरा।
आधुनिक समाज में शिक्षा कितनी अहम है ये बताने की जरूरत नहीं है। बच्चा जन्म बाद में लेता है मां-बाप उसके करियर की प्लानिंग पहले कर लेते हैं। बच्चा डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा या सिविल सर्विसेज में जाएगा, इसका सपना बच्चे से पहले उसके मां-बाप देखते हैं। बच्चे को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए मां-बाप हर संभव कोशिश करते हैं। कई लोग सफल हो जाते हैं, तो कई ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। किसी के पास पर्याप्त धन नहीं होता, तो किसी के पास जानकारी का अभाव होता है। कई लोगों के पास धन और जानकारी तो होती है पर बच्चे को घर से बाहर किसी दूसरे अनजान शहर में भेजने से डरते हैं। कुछ लोगों के पास दूसरे शहर में बच्चे को पढ़ा पाना जरा मुश्किल होता है क्योंकि महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ रखा है। कई लोग तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए ये सब किसी तरह मैनेज भी कर लेते हैं तो बच्चे के खाने, रहने और स्वास्थ्य की चिंता सताती रहती है।
eAcademy24x7.com की इस नई खोज ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया है। अब ऑनलाइन एडुकेशन सिस्टम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस नई खोज ने छात्रों और अभिभावकों की सारी चिंता ही खत्म कर दी है।
आधुनिक समाज में शिक्षा कितनी अहम है ये बताने की जरूरत नहीं है। बच्चा जन्म बाद में लेता है मां-बाप उसके करियर की प्लानिंग पहले कर लेते हैं। बच्चा डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा या सिविल सर्विसेज में जाएगा, इसका सपना बच्चे से पहले उसके मां-बाप देखते हैं। बच्चे को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए मां-बाप हर संभव कोशिश करते हैं। कई लोग सफल हो जाते हैं, तो कई ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। किसी के पास पर्याप्त धन नहीं होता, तो किसी के पास जानकारी का अभाव होता है। कई लोगों के पास धन और जानकारी तो होती है पर बच्चे को घर से बाहर किसी दूसरे अनजान शहर में भेजने से डरते हैं। कुछ लोगों के पास दूसरे शहर में बच्चे को पढ़ा पाना जरा मुश्किल होता है क्योंकि महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ रखा है। कई लोग तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए ये सब किसी तरह मैनेज भी कर लेते हैं तो बच्चे के खाने, रहने और स्वास्थ्य की चिंता सताती रहती है।
ऐसे में जब कुछ साल पहले ऑनलाइन एडुकेशन सिस्टम आया
तो लगा कि अब हमारी सारी चिंता खत्म हो जाएगी। बच्चे घर बैठे पढ़ सकेंगे। निश्चित
तौर पर शिक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा
बदलाव था । लेकिन इसमें कुछ कमी रह गई थी। बच्चे अपने टीचर से सीधे सवाल नहीं कर
पाते थे जिसप्रकार वो अपनी क्लास में करते हैं, या जिसप्रकार वो
होमट्यूटर से करते हैं। सिर्फ आवाज़ सुन पाते हैं। ऑनलाइन एडुकेशन सिस्टम की ये एक
बहुत बड़ी खामी थी। लेकिन अब दिल्ली के एक संस्थान eAcademy24x7.com ने इस कमी को दूर कर दिया है।
आप देश-विदेश में कहीं भी हों, eAcademy24x7.com पर
फेस-टु-फेस, लाइव और इंटरएक्टिव क्लास ले सकते हैं। अकादमी
के संचालक श्री आर. के. जैन कहते हैं “ eAcademy24x7.com पर छात्र
अपने टीचर से उसी प्रकार पढ़ता है जैसे वो स्कूल या कोचिंग इंस्टीट्यूट में टीचर
के सामने बैठ कर पढ़ता है। छात्र अपने घर पर होता है और टीचर अपने घर पर । छात्र
को टीचर देख सकता है, उससे बात कर सकता है, उसे बोर्ड पर समझा सकता है, उसे लेक्चर दे सकता है
और ठीक इसी तरह टीचर को छात्र देख सकता है, उससे सीधे सवाल
पूछ सकता है, बोर्ड पर सवाल लिख कर पूछ सकता है। इस तरह से ये क्लास पूरी तरह लाइव और
इंटरएक्टिव होती है। eAcademy24x7 देश का एकमात्र
ऐसा ऑनलाइन एडुकेशनल इंस्टीट्यूट है जिसके पास ऐसी सुविधा है ।”
eAcademy24x7.com की इस नई खोज ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया है। अब ऑनलाइन एडुकेशन सिस्टम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस नई खोज ने छात्रों और अभिभावकों की सारी चिंता ही खत्म कर दी है।
eAcademy24x7.com पर कक्षा
6 से लेकर 12वीं तक सभी विषयों की कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है । कक्षा 9 से 12 तक
के छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की सुविधा भी है । eAcademy24x7.com पर इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासेज (English Speaking Classes) भी चल रही हैं
। कोई भी व्यक्ति चाहे वो वर्किंग हो, हाउस वाइफ हो या छात्र
घर बैठे एक महीने में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना खीख सकता है।
संस्थान के निदेशक श्री महेन्द्र सिंह अकादमी की
भविष्य की योजनाओं के बारे बताते हैं कि “संस्थान बहुत
जल्द आईआईटी, प्रीमेडिकल,
एसएससी, बैंक पीओ और सिविल सर्विसेज की प्रवेश
परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी क्लासेज शुरू करने जा रहा है। ”
श्री सिंह के मुताबिक “अकादमी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ट्यूटरिंग कर रही है। eAcademy24x7.com विदेशी
छात्रों की पहली पसंद बन चुकी है।”
अकादमी के शैक्षिणिक स्तर के बारे में
महेन्द्र सिंह कहते हैं “ eacademy24x.com के माध्यम से पढ़ना बहुत ही सरल और सहज है।
अकाडमी पूरी तरह से प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षकों को ही टीचिंग के लिए रखती है।
शिक्षा की गुणवत्ता से किसी तरह कोई समाझौता नहीं किया जाता है। यही वजह है कि eAcademy24x7.com आज हजारों छात्रों की पहली पसंद है।”
अकादमी की तरफ से अभिभावकों को उनके बच्चे के बारे
में पूरी फीडबैक रिपोर्ट दी जाती है। जिससे अभिभावकों को छात्र की पढ़ाई-लिखाई के
बारे में पूरी जानकारी रहती है। छात्रों को अकादमी की तरफ से चौबीस घंटे फ्री
काउंसिलिंग की सुविधा भी दी जाती है। छात्र कभी भी किसी भी मसले पर काउंसलर से बात
कर सकता है।
ऑनलाइन एडुकेशन(Online Education) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। eacademy24x7.com जैसे संस्थान इसमें अग्रणी
भूमिका निभा रहे हैं। लगातार नई तकनीकी की खोज हो रही है। इसी का नतीजा है कि इस
नई तकनीक ने लोगों की सारी परेशानियों को एक साथ खत्म कर दिया है। अब घर बैठे उन
टीचर्स से कोचिंग ले सकते हैं जो आपके घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं।
अकादमी के निदेशक महेन्द्र सिंह के मुताबिक eAcademy24x7.com पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि सीटें सीमित हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अकादमी की वेबसाइट www.eacademy24x7.com पर लॉग ऑन करें। या फिर +91-9811498693 और +91-9810669804 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अकादमी के निदेशक महेन्द्र सिंह के मुताबिक eAcademy24x7.com पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि सीटें सीमित हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अकादमी की वेबसाइट www.eacademy24x7.com पर लॉग ऑन करें। या फिर +91-9811498693 और +91-9810669804 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
